logo

AIMA MEDIA की ख़बर का असर, रातों रात चालू हुई पानी की सप्लाई

चुनाव के समय भी पानी के लिए तरस रहे हैं भाटिया कालोनी के लोग

Manoj Yogi, AIMAMEDIA, (HR) , फतेहाबाद, 01 मई। वार्ड के लोगों की चुनाव में नोटा को वोट डालने के फैसले का असर कहें या AIMAMEDIA की ख़बर का असर कुल मिला कर स्थानीय लोगों कि पानी की बड़ी समस्या का समाधान मात्र कुछ घंटों में हो गया।

कल की शाम को लगी ख़बर चुनाव के समय भी पानी के लिए तरस रहे हैं भाटिया कालोनी के लोग " प्रमुखता से प्रकाशित की थी, ख़बर का असर होने लगा-लगा तो सरकार की लचर ववस्था के कारण जनता की परेशानी का सबब बने अधिकारी रात को एक बजे तक मौका पर बैठे रहे देर रात को करीब एक बजे पानी की सप्लाई चालू करवाकर सरकारी कर्मचारियों ने अपना पिंड छुड़वाया।

गौरतलब है कि कल 30 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे AIMA MEDIA ने वार्ड न 25 की चुनाव के पानी की किल्लत की ख़बर " ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया तो फतेहाबाद के स्थानीय नेताओं से लेकर चंडीगड़ के बंद कमरों में चुनावी रणनिति बनाने में जूते नेताओं को पसीने आने लगे इसके बाद तुरंत फ़ोन की घंटीयाँ बजने से पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नीद से जागे।

ख़बर प्रसारित होने के तुरंत बाद जनता को दो दिन बाद वार्ड की कुछ गलियों में एक पानी का टैंकर घूमता नज़र आया इसके बाद आनन फानन में रात 8 बजे नलकूप की मोटर स्थल पर पास अधिकारी घूमते नज़र आने लगे, देर रात करीब एक बजे पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई।

6
1622 views